जमशेदपुर : आगामी दीपावली और छठ महापर्व को लेकर गुरुवार को उपायुक्त ने तमाम प्रशासनिक पदाधिकारियों संग बैठक कर जरूरी दिशा- निर्देश दिए. बैठक में शहरी निकायों के अधिकारी भी मौजूद रहे. उपायुक्त ने दीपावली पर चिन्हित स्थल पर ही पटाखा बेचने और हाई डेनसिटी वाले पटाखों पर रोक की बात कही. उन्होंने बताया कि इसको लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. साथ ही लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर सभी अधिकारियों को छठ से पूर्व घाटों की साफ- सफाई करते हुए उसे व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के लिए दुरुस्त करने का निर्देश देने की बात उन्होंने कही. उपायुक्त ने कहा कि सभी छठ घाट समितियों से समन्वय स्थापित करते हुए तैयारी शुरू करने के साथ सभी छठ घाटों पर गोताखोरों की तैनाती करने के निर्देश दिए गए है. उन्होंने कहा कि दोनों ही पर्व को ध्यान में रखते हुए युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटने का निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: सफ़ाई कर्मियों ने बकाये वेतन भुगतान की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

Share.
Exit mobile version