उपायुक्त : उपायुक्त विजया जाधव ने शुक्रवार को बरलंगा से कसमार भाया नेमरा पथ के चौड़ीकरण-मजबूतीकरण कार्य को लेकर कसमार प्रखंड के खुदीबेड़ा ग्राम का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्या को सुना. इस दौरान कसमार प्रखंड के खुदीबेड़ा आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में सड़क निर्माण को लेकर 18 किमी भूमि अधिग्रहण से संबंधित रैयतों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक की. उनके शिकायतों पर क्रमवार सुनवाई की गई. रैयतों, ग्रामीणों ने भूमि अधिग्रहण के तहत मुआवजा राशि कम देने की बात रखीं. ग्रामीणों ने कहा कि इसी वजह से जिला भू अर्जन कार्यालय द्वारा दिए जा रहे भुगतान नोटिस को प्राप्त नहीं कर रहें है. उपायुक्त ने विस्तार से रैयतों, ग्रामीणों को भूमि अधिग्रहण के तहत मुआवजा राशि निर्धारित करने की प्रक्रिया से अवगत कराया. कहा कि विभाग ने आपके क्षेत्र अंतर्गत वर्ष 20-21 एवं 2022 में हुए भूमि की बिक्री का दर को ही निर्धारित किया है. उपायुक्त द्वारा समझाने पर रैयतों, ग्रामीणों ने मामले को समझा और भुगतान नोटिस व मुआवजा राशि का वाउचर प्राप्त करने पर सहमति जताई. इसी के साथ बरलंगा से कसमार भाया नेमरा पथ के चौड़ीकरण-मजबूतीकरण कार्य में गति का मार्ग प्रशस्त हो गया. मौके पर ही रैयतों को भुगतान नोटिस का तामिला कराया गया एवं मुआवजा भुगतान को लेकर वाउचर वितरण किया गया. ग्रामीणों ने कार्य में संबंधित एजेंसी के साथ स्थानीय प्रशासन का सहयोग करने की बात कहीं. मौके पर उपायुक्त के साथ अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो अशोक कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा उपस्थित थे. प्रखंड प्रमुख, प्रखंड बीस सूत्री सदस्य, तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी कसमार, अंचलाधिकारी कसमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि,काफी संख्या में ग्रामीण आदि उपस्थित थे.