बोकारो: जिला मुख्यालय से आपूर्ति विभाग द्वारा जागरूकता रथ को रवाना किया गया. बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने आपूर्ति योजना के तहत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बोकारो जिला मुख्यालय से निकाली गई यह जागरूकता रथ का उद्देश्य यह है कि जिले मे भारत सरकार के द्वारा जो महत्वपूर्ण योजनाएं चल रही है उसमें जो नए लाभुक जुड़े हैं या जिन्हें राशन नहीं मिल रहा या जो भी योजनाएं से वंचित हैं, उन्हें जागरूक किया जाए. साथ ही इसमें राज्य स्तरीय सरकार आपके द्वारा की कार्यक्रम की भी योजना चल रही है. इसका भी लाभुकों को लाभ लेना चाहिए. वहीं सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि जो भी लाभुक जो भी योजना से वंचित है उन्हें त्वरित जोड़ने का काम किया जाए ताकि लोगों में जागरुकता आए.
ये भी पढ़ें: DA HIKE : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 18 फीसदी तक की बढ़ोतरी