धनबाद: जिले के बरमसिया स्थित संप्रेक्षण गृह एवं विशेष गृह का उपायुक्त माधवी मिश्रा ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एडीएम लॉ एंड आर्डर हेमा प्रसाद, एसडीएम उदय रजक भी मौजूद रहें. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने बच्चों के भोजन के लिए खाना बनाने की व्यवस्था, चिकित्सकीय सुविधा, लीगल हेल्प, क्लासरूम, कंप्यूटर क्लास, बाथरूम, खेलने की सुविधाएं समेत अन्य व्यवस्था का भी निरीक्षण किया.

 

इस दौरान ऊन्होने संप्रेक्षण गृह एवं विशेष गृह के जर्जर भवनों के रेनोवेशन हेतु भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को जल्द कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था हेतु उपलब्ध महिला जवान, होमगार्ड जवान, सीसीटीवी आदि की जानकारी लेते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही किशोरों से मुलाकात कर उनकी दिनचर्या के बारे में पूछा.

उपायुक्त ने बच्चे के परीक्षा देने की क्या व्यवस्था है, इसके बारे में भी संचालक से पूरी जानकारी ली. वहीं बच्चों के काउंसलिंग के बारे में जानकारी लेते हुए उन्होंने काउंसलर से कहा कि बच्चों के कैरेक्टर बिल्डिंग पर ध्यान दें. इस दौरान जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह, परिवीक्षा पदाधिकरी सह प्रभारी उपाधीक्षक संतोष कुमार प्रसाद, काउंसलर प्रिय रंजन समेत अन्य मौजूद रहें.

Share.
Exit mobile version