जामताड़ा: उपायुक्त कुमुद सहाय और पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारिब ने मंगलवार को न्यू पॉलीटेक्निक कॉलेज पाथरचपड़ा का निरीक्षण किया. यह कॉलेज आगामी विधानसभा चुनाव 2024 के लिए प्रस्तावित वज्रगृह और मतगणना केंद्र के रूप में चिन्हित किया गया है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने परिसर, कमरों की साफ-सफाई और मरम्मति कार्य का जायजा लिया. साथ ही सुरक्षा संबंधी बिंदुओं पर भी चर्चा की. अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. इस दौरान परियोजना निदेशक आईटीडीए, अपर समाहर्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे.