रांची। नौ अगस्त को आयोजित होने वाले झारखंड आदिवासी महोत्सव की तैयारियों का शनिवार को रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी किशोर कौशल ने जायजा लिया। उन्होंने जेल चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान संग्रहालय में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया।
उन्होंने मुख्य कार्यक्रम स्थल पर सेमिनार, पेंटिंग, एग्जिबिशन, लेजर शो की चल रही तैयारियों का बारीकी से देखा और पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान वीवीआईपी और आम लोगों को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसे लेकर उपायुक्त ने इवेंट मैनेजमेंट टीम और संबंधित अधिकारियों को समय पर पूरी तैयारी सुनिश्चित करने को कहा। कार्यक्रम स्थल में वीआईपी पार्किंग और आसपास ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहे इस लेकर उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक ने जिला परिवहन पदाधिकारी और यातायात पुलिस अधीक्षक को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान एसपी सिटी एस जैन, अपर समाहर्ता राजेश बरवार, अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था राजेश्वरनाथ,आलोक, जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।