Joharlive Team

रांची। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, रांची राय महिमापत रे व एसएसपी अनीश गुप्ता ने पंडरा बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। मतदान के दौरान उपयोग में लाए गए ईवीएम को पंडरा बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही 7 दिसंबर को मांडर और तमाड़ एवं 12 दिसंबर को ज़िले के अन्य पांच विधानसभा क्षेत्र में होने वाले मतदान के बाद ईवीएम/वीवीपैट जमा करने आने वाले मतदानकर्मियों के लिए विधानसभावार की गई तैयारी का जायज़ा लिया और आयोग के निदेशानुसार तैयारी करने के निदेश दिए। साथ ही उन्होंने वाहनों के पंडरा बाज़ार आवागमन, पॉलिटिकल पार्टियों के रहने की व्यवस्था आदि को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं, इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायज़ा लिया और आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए है। स्ट्रांग रूम के चारों तरफ सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुख्ता इंतजाम किए गए है।

Share.
Exit mobile version