रामगढ़ : उपकारा रामगढ़ में कैदी द्वारा मोबाइल इस्तेमाल किए जाने की गुप्त सूचना प्राप्त होने के उपरांत उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार ने पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के साथ उपकारा रामगढ़ का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उपकारा रामगढ़ से दो मोबाइल फोन एवं नशीले पदार्थ जप्त किए गए. जिसके उपरांत मामले में नियम अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, रामगढ़ डीसी को रामगढ़ जेल में कैदियों द्वारा मोबाईल का उपयोग करने की सूचना मिली थी. इस मामले कि छानबीन करने डीसी गुरुवार कि रात पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार के साथ रामगढ़ उपकार का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. मौके पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, थाना प्रभारी रामगढ़ सहित अन्य उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें : निलंबित IAS पूजा सिंघल को SC से नहीं मिली राहत, जमानत याचिका पर सुनवाई टली
ये भी पढ़ें : पुलिस की वर्दी में करता था डकैती व लूट, अंतरजिला गिरोह के 4 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे
ये भी पढ़ें : इलेक्टोरल बॉन्ड की पूरी जानकारी नहीं देने पर सुप्रीम कोर्ट नाराज, SBI को दो दिन में जबाव देने का आदेश
ये भी पढ़ें : शराबी पति ने डंडे से पीट-पीटकर ले ली पत्नी की जान, रात में दोनों के बीच हुआ था विवाद