Joharlive Team
रांची। विश्व योग गुरु पद्मभूषण स्वामी निरंजनानंद सरस्वती के जन्मदिन पर शुक्रवार को सत्यानन्द योग मिशन के वेबसाईट का उद्घाटन राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने जे.सी. एस.ओ.आई.कैम्पस (आई.ए.एस.क्लब) में किया। इस अवसर पर संस्था के प्रमुख संन्यासी मुक्तरथ जी ने शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं आज के ही दिन पुलवामा में शहीद हुए भारतीय जवानों को श्रद्धांजलि नमन भी अर्पित की गई।
उन्होंने कहा कि मिशन कई महत्वपूर्ण कार्यों को कर रहा है। सरकारी कार्यक्रम, राज्य के प्रतिश्ठित संस्थान (एटीआई,सर्ड,ज्यूडिशियल एकेडमी,हाई कोर्ट ,,नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट, एचईसी, मेकॉन,सीआईपी,मलेट्री कैम्प, झारखण्ड के कारागार, पुलिस बटालियन, होमगार्ड बटालियन,अग्निशाम, और शहर तथा शहर से दूर सुदुर गाँव मे योग प्रशिक्षण,योग स्वास्थ्य रक्षा सत्र,योग व्यक्तित्व विकाश शिविर, ध्यान शिविर, विद्यार्थियों के लिए मानशिक सशक्तिकरण शिविर, योग और पर्यावरण शिविर जैसे विभिन्न शिविरों का आयोजन होते आ रहा है।
हरिवंश ने मुक्तरथ जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे पहले योग गुरु स्वामी मुक्तरथ जी ही हैं जिन्होंने मुझे योग का परिचय देते हुए योग के गूढ़ रहस्यों को,साधनाओं को बताये। मुक्तरथ जी का झारखण्ड में योग के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान है। अहर्निश योग के क्षेत्र में लंबे समय से कार्य कर रहे हैं,मेरा पूरा सहयोग इन्हें रहेगा। स्वामी सत्यानन्द जी का दिया हुआ योग छः दशक पूर्व से दुनियाँ में लोकप्रिय होते आया है, और दिशाविहीन,निराश,हताश लोगों का सहारा बना है। रोगी,निरोगी,वैरागी,गृहस्थ,नेता,अभिनेता,वैज्ञानिक सभी के लिए रास्ता दिखाने का काम किया है। आजकल योग कहीं नृत्य,तो कहीं खेल,तो कहीं व्यायाम के रूप में प्रकट हो रहे हैं पर ये योग की वास्तविकता से बहुत दूर है। योग वह है जो व्यक्ति के दिल-दिमाग को व्यवस्थित,संतुलित और निरोग रखे।
वेबसाईट को उनाजतंजीलवहं. बवउ पे क्लिक करके योग के कोर्ष और मिशन की गतिविधियों की जानकारी ले सकते हैं।
- सत्यानन्द योग मिशन निम्नलिखित सत्रों का संचालन कर रहा है
(1) सामान्य योग प्रशिक्षण सत्र
(2) योग स्वास्थ्य रक्षा सत्र
(3) योग शिक्षक प्रशिक्षण सत्र
(4) योग ध्यान साधना सत्र
(5) हठयोग साधना सत्र
(6) मंत्र योग साधना सत्र
(7) योग व्यक्तित्व विकाश सत्र
(8) योग और कुशल नेतृत्व
इसके अलावा योगा सर्टिफिकेट कोर्ष और डिप्लोमा इन योग साइंस, यौगिक लाइफ स्टाइल में डिप्लोमा, योगा एंड इकोलॉजि में डिप्लोमा जैसे कोर्षों का संचालन होने जा रहा है। स्वामी निरंजनानंद सरस्वती जी का जन्मदिन भी बहुत धूमधाम से मनाया गया। मुक्तरथ जी ने कई सुंदर भजन और कीर्तन को गाये,पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
उद्घाटन सम्मारोह में मुख्य अतिथि, राज्यसभा के उपसभापति राज्यसभा श्री हरिवंश जी, विशिष्ट अतिथि राज्यपाल के प्रधान सचिव शैलेश कुमार सिंह, राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य एसके शत्पथी, राज्य निर्वाचन आयुक्त एनएन पांडेय मौजूद थे।