रांची: रांची नगर निगम प्रशासक के निर्देश पर उप प्रशासक ने रविंद्र कुमार ने संबंधित अधिकारियों व कर्मियों की क्लास लगाई. जिसमें उन्होंने कहा कि हर हाल में सूखा और गीला कचरा अलग रखें. इसकी जिम्मेवारी सबकी है. चूंकि अब बायोगैस प्लांट के लिए भरपूर कचरे की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि रांची नगर निगम द्वारा सोर्स सेग्रीगेशन को बढ़ावा देने हेतु निगम क्षेत्रांतर्गत कई आवश्यक कार्य किए जा रहे है. प्रत्येक घर,प्रतिष्ठान, ऑफिस तथा अन्य बल्क वेस्ट जेनरेटर को जागरूक भी किया जा रहा है. उप प्रशासक ने बल्क वेस्ट जेनरेटर को जागरूक करे. 53 वार्डो के लिए तैयार किए गए सभी टीम को निदेश दिया गया कि आम नागरिकों को गीला-सूखा कूड़ा अलग-अलग करने के लिए कहे. झिरी में गेल के द्वारा 150 टन प्रति दिन कचरा वाले प्लांट से बायोगैस तैयार करना सुनिश्चत करने को कहा गया. उन्होंने सभी को एक टीम की तरह माइक्रो लेवल पर कार्य करने का निदेश दिया.
उप प्रशासक ने सभी टीम द्वारा तैयार किए गए सोर्स सेग्रीगेशन के प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की. जिसमें उन्होंने बल्क वेस्ट जेनरेटर के अलावा शहर के अन्य प्रमुख वेस्ट जेनरेटर्स परिसर में लोगों को प्रेरित करे. बल्क वेस्ट जेनरेटर्स के अलावा हर एक छोटे-बड़े प्रतिष्ठानों में भी कचरा अलग रखने के लिए प्रेरित करने का निदेश दिया. उन्होंने निगम क्षेत्रांतर्गत प्रत्येक नागरिकों से अपील की है कि अपने भवन परिसर या प्रतिष्ठानों में हरे एवं नीले रंग के डस्टबिन का उपयोग करे. सूखा कचरा को नीले डस्टबिन में डालें तथा गीले कचरे को हरे डस्टबिन में डालें.
मौके पर सहायक प्रशासक निकेश कुमार, निहारिका तिर्की, चंद्रदीप कुमार, मुकेश कुमार, सूरज प्रकाश सिंह चौधरी, नगर प्रबंधक, नगर अभियान प्रबंधक, अभियंतगण, इनफोर्समेंट टीम तथा अन्य कर्मी मौजूद थे.