रांची: रांची शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से गेल इंडिया लिमिटेड और रांची नगर निगम के बीच कचरे से बायो गैस उत्पादन के लिए कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट के निर्माण को लेकर MOU साइन किया गया है. जिसके प्रथम चरण का कार्य लगभग पूर्ण कर दिया गया है. आज 12 मार्च मंगलवार को उप प्रशासक रविंद्र कुमार ने झिरी स्थित गेल इंडिया द्वारा निर्मित बायोगैस प्लांट का निरीक्षण किया. मौके पर गेल इंडिया के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि उक्त प्लांट मार्च महीने से शुरु हो जायेगा. इसके बेहतर आउटपुट के लिए रांची शहर से निकलने वाले गीले कचरे की आवश्यकता हैं.

उप प्रशासक ने कहा कि निगम क्षेत्र में आम लोग घरों/प्रतिष्ठानों से प्रतिदिन गीला सूखा कूड़ा अलग-अलग दिया जा रहा है तथा रांची नगर निगम झिरी में प्रतिदिन 150 मीट्रिक टन गीला कचरा देने के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने गेल इंडिया के प्रतिनिधियों को ससमय प्लांट शुरू करने का निर्देश दिया. मौके पर नगर प्रबंधक, गेल इंडिया के प्रतिनिधि तथा अन्य कर्मी उपस्थित थे. साथ ही उन्होंने सभी सम्मानित नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि स्त्रोत पृथक्करण को बढ़ावा दे. अपने घरों/प्रतिष्ठानों में गीला सूखा कचरा अलग-अलग रखे.

ये भी पढ़ें: झारखंड कैबिनेट की बैठक में 30 प्रस्तावों पर लगी मुहर, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना मंजूर

 

Share.
Exit mobile version