रांची: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के मद्देनजर शहरी क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए रेजिडेंस वेलफेयर एसोसिएशन के साथ बैठक की गई. मतदाता जागरूकता एवं आम नागरिकों को मतदान के प्रति उत्साहवर्द्धन के लिए रांची नगर निगम के उप प्रशासक अनवर हुसैन की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में बताया गया कि प्रत्येक नागरिक के लिए यह लोकतंत्र का महापर्व है. इसलिए इसे प्राथमिकता के तौर पर लिया जाए तथा अपने-अपने परिवार, आस-पास के लोगों, परिजनों आदि को इसके प्रति जागरूक करने का कार्य करे. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए रांची नगर निगम द्वारा प्रतिदिन विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. सोशल मीडिया में माध्यम से लोगों को 25 मई को रांची में मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है.
उन्होंने सभी सम्मानित नागरिकों से अपील की है कि मतदान दिवस के दिन अपने मतदाता होने के कर्तव्यों का निर्वाहन ठीक प्रकार से करे और मतदान ज़रूर करे. बैठक में Voter Helpline App तथा cVigil App के बारे में भी जानकारी दी गई. इसके अलावा जल सरंक्षण, रेन वाटर हार्वेस्टिंग का महत्व, ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन के अतंर्गत स्रोत पृथक्करण को बढ़ावा देने हेतु निगम द्वारा किया जा रहें कार्य, घृतिकर का भुगतान इत्यादि विषयों के संदर्भ में चर्चा की गयी. बैठक में अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक, नगर अभियान प्रबंधक तथा अन्य कर्मी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें:ED की कार्रवाई, दिल्ली से वडोदरा जा रहे यात्री के पास से 60,000 अमेरिकी डॉलर बरामद
Bihar News : भागलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में रैगिंग के विवाद ने उस वक्त नया…
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
रांची: झारखंड में 5000 सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है.…
पटना : बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 27 नवंबर को भूमि…
पटना: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान के पास बुधवार की…
मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और बार बार देखो…
This website uses cookies.