रांची। रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरमू निगम पार्क सेक्टर छह में प्रतिनियुक्त सिक्योरिटी गार्ड ने गुरुवार को खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मृत गार्ड की शिनाख्त सिद्धार्थ कृष्णा के रूप में की गई है।
वह मूल रूप से बिहार के नवादा का रहने वाला है। प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है । गार्ड ने रस्सी के सहारे कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। खुदकुशी के वजह का पता अबतक नहीं चल पाया है। वह इंस्टा सिक्योरिटी सर्विस में काम करता है।