रांची : यदि आप भी आज रांची से कोलकाता का सफर रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस से करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. जी हां, झारखंड की राजधानी रांची और वेस्ट बंगाल की राजधानी कोलकाता के बीच चलने वाली रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस का समय बदल गया है. ऐसे में बेहतर यही रहेगा कि यदि आपने भी रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का टिकट कटाया है तो घर से निकलने से पहले यह जान लें कि ट्रेन कब खुलेगी.
क्या कहा रेलवे सीपीआरओ ने
दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया है कि झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच चलने वाली 12020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस के प्रस्थान समय में बदलाव हुआ है. यह ट्रेन 7 दिसंबर को अपने निर्धारित समय 13:45 बजे के बजाय 14:45 बजे रांची से खुलेगी.
क्यों बदला गया ट्रेन का समय
ट्रेन के प्रस्थान समय में बदलाव को लेकर रांची रेल मंडल के सीपीआरओ ने कहा है कि लिंक रेक देर से चल रही है. इसलिए 12020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस के प्रस्थान समय में बदलाव करना पड़ा है. बता दें कि शताब्दी एक्सप्रेस सुबह हावड़ा से रांची के लिए खुलती है. यही ट्रेन वापस रांची से हावड़ा के लिए रवाना होती है.
Also Read: रांची में होगा हॉकी का रोमांच, सारा अली खान होंगी उद्घाटन समारोह में शामिल