बोकारो : बोकारो जिला के विभिन्न क्षेत्रों में बालू घाटों से की जा रही बालू की तस्करी और उत्खनन के खिलाफ खनन विभाग द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान आज बालू लदे तीन ट्रैक्टरों को ज़ब्त किया गया. हालाँकि, बालू माफिया के हौसले भी इतने बुलंद दिखे कि पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच से एक ट्रैक्टर मालिक बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गया.
पुलिस घेरे से बालू लदे ट्रैक्टर को लेकर फरार होने वाले ट्रैक्टर मालिक अजय गुप्ता एवं उसके अन्य सहयोगियों के खिलाफ थाना में आपराधिक षडयंत्र रचने, सरकारी काम में बाधा पहुंचाने समेत कई आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि बालू लदे दो अन्य ट्रैक्टरों को ज़ब्त कर लिया गया है. ज़ब्त किये गए सभी ट्रैक्टर गोमिया अंचल के महुआटांड़ थाना क्षेत्र के कानीडीह स्थित दामोदर नदी घाट से बालू का अवैध उत्खनन कर तस्करी में संलिप्त थे. आज की घटना के बाद यह चर्चा तेजी से चल रही है कि बालू माफिया को पुलिस का तनिक भी खौफ नहीं है और वह खुलेआम पुलिस को चुनौती देने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं.