रांची : स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विभाग ने कमर कस ली है. वहीं मंत्री से लेकर अधिकारी लगातार योजनाओं और प्रस्तावों पर काम कर रहे हैं. जिससे कि राज्य की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके. इस कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग कई योजनाओं के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है.
स्वास्थ्य विभाग के अधीन रांची जिला अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पांडाडीह और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनाहातू के लिए विभाग ने 3,32,62,350 रुपए स्वीकृत किया है. इतना ही नहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पतराहातू के लिए 44,53,400 रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है. इसके अलावा पलामू के स्वास्थ्य उपकेंद्र खामडीह के जीर्णोधार के लिए 13,08,700 रुपए दिए गए है.
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पिछले दिनों कहा कि राज्य हित में विभिन्न स्वास्थ्य परियोजनाएं चलाई जा रही है. उन्होंने कहा कि हमें तत्परता के साथ कार्यों को करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करना है. उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान रिम्स के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों ने जिस तरह अपनी सेवा दी उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी राज्य के हॉस्पिटलों में सुविधाएं बेहतर की जाएगी और खासकर गरीब मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज किया जाएगा.
गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह जिले का निमियाघाट थाना देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थानों में चुना…
मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और बार बार देखो…
गुमला: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां गुमला-थामा क्षेत्र के अंजान-हिरनाखांड जंगल…
रांची: झारखंड में नई सरकार में मंत्री पद के लिए कांग्रेस विधायकों की सक्रियता तेजी…
पटना: बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव हाल के दिनों में चर्चा में…
Road Accident : उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिरवा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे…
This website uses cookies.