देवघर। देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के कटवन गांव में युवक की सिर कटी लाश बैग से बरामद हुई। शव को कई टुकडों में काटकर बैग में रखे जाने की बात भी सामने आयी है। बताया जाता है कि कटवन गांव में बुधवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों को सड़क किनारे एक काले रंग का बैग दिखा।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बैग की जांच की तो उसके अंदर से सिर कटी लाश मिली। फिलहाल अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।पुलिस द्वारा इसकी जांच शुरू कर दी गई है।