देवघर: विधानसभा आम चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसके तहत कई तरह की कार्यक्रम कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. देवघर विधानसभा शहरी क्षेत्र अंतर्गत बनाये गये आरडब्ल्युए द्वारा मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मेहंदी प्रतियोगिता में महिला मतदाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. साथ ही मतदाता जागरूकता से जुड़े कई आकर्षक डिजाइन अपने हाथों पर बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न जागरूकता स्लोगन लिखे गये थे, ताकि शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक किया जा सके. महिला मतदाओं को जानकारी दी गई की वे अपने परिवार के साथ-साथ आस-पास के लोगों को भी 20 नवम्बर को अपने घरों से निकलकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें. साथ ही कार्यक्रम के दौरान सभी को शपथ दिलाया गई.