JoharLive Team
देवघर । बुढ़ाई थाना क्षेत्र बदियाडीह मोड़ के समीप बाइक के स्पीड ब्रेकर से टकरा जाने से एक महिला की मौत हो गई।
बताया जाता है कि सरावां थाना क्षेत्र के विशनपुर निवासी कैलाश पोद्दार की पत्नी निर्मला देवी (40) पथरोल काली मंदिर से दीपक जलाकर बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रही थीं। इसी क्रम में बदियाडीह मोड़ के समीप एक तीक्ष्ण मोड़ पर स्पीड ब्रेकर से बाइक उछल गयी, जिससे निर्मला देवी बाइक से दूर तक आ गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन तत्काल सरावां स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के क्रम में वहां उनकी मौत हो गई।