Joharlive Team

देवघर। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नैन्सी सहाय के निर्देशानुसार देवघर जिला अंतर्गत सभी प्रखण्डों व नगर निगम क्षेत्र में आज सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के प्रयोग का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ चलाया गया सघन जांच अभियान। इसकेे तहत अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर एवं मधुपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रशिक्षु आईएएस, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी तथा विभिन्न थानों के थाना प्रभारी द्वारा सघन जांच अभियान चलाकर विभिन्न चौक-चौराहों पर यातायात नियमों के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के प्रयोग का उल्लंघन करने वालों लोगों के विरूद्ध कार्रवाई की गयी। इसके तहत जसीडीह थाना अंतर्गत 15 व्यक्तियों को बिना मास्क पहने घूमने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने का दोषी पाया गया एवं उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की गयी। साथ हीं पाया गया कि बहुत से दुकानदार सामग्री के क्रय-विक्रय के दरम्यान सामाजिक दूरी का सही तरीके से अनुपालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में दोषी पाये गए दुकानादारों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए  उनके दुकानों को बंद करवाया गया एवं निदेशित किया गया कि कोई भी दुकानदार बिना मास्क पहने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये सामग्रियों का क्रय-विक्रय नहीं करेंगे। यदि कोई दुकानदार ऐसा करते हुए पाया जाता है तो जिला प्रशासन द्वारा संबंधित दुकानदारों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

इसके अलावा देवघर जिला अतंर्गत विभिन्न चैक-चैराहों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से माईकिंग कराकर भी लोगों को दैनिक जीवन में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन व मास्क का प्रयोग करने को कहा गया। इसके अलावा शहर में यातायात नियमों को सख्ती से लागू कराने हेतु सड़को पर चलने वाले विभिन्न वाहनों के कागजात व ड्राईविंग लाईसेंस की जाँच भी की गई। इस संबंध में उपायुक्त नैन्सी सहाय द्वारा दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट व मास्क के प्रयोग को अनिवार्य बताते हुए कहा गया कि शहर में सड़क सुरक्षा नियमों का सर्वाधिक उल्लंघन दो पहिया वाहनों द्वारा हीं किया जा रहा है, जिनमें से अधिकतर बिना लाईसेंस और बिना हेलमेट के वाहन चालन करने वाले व्यक्ति हैं। इसके अलावा यह भी देखा जा रहा है कि अनलाॅक-1 के दरम्यान लाॅक डाउन में मिली ढील के कारण लोग अब मास्क का प्रयोग व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सही तरीके से नहीं कर रहे हैं, जो कि घातक सिद्ध हो सकता है। वर्तमान में लाॅकडाउन में भले ढील मिल गयी हो परंतु अभी भी कोरोना वायरस के प्रसार का खतरा कम नहीं हुआ है। ऐसे में हम सभी को चाहिए कि हम अपने दैनिक जीवन में समाजिक दूरी व मास्क के प्रयोग के महत्व के समझे एवं उसका पालन करें, तभी जाकर हम स्वयं को एवं अपने समाज को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रख सकते हैं।          

Share.
Exit mobile version