देवघर। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भाई अमित बनर्जी का देवघर में मोबाइल चोरी का मामला प्रकाश में आया है। घटना एक दुकान में घटी, जहाँ से चोरों ने मोबाइल फोन पॉकेट से निकाल लिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद देवघर के पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। ममता बनर्जी के भाई अमित बनर्जी द्वारा इस संबंध में नगर थाना में एफआइआर दर्ज कराया गया है। घटना के संबंध में दर्ज एफआइआर के अनुसार, विगत 9 दिसंबर को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भाई अमित बनर्जी देवघर आये हुए थे।
इस दौरान सीएम के भाई ने बाबा मंदिर में पूजा की। पूजा करने के बाद पेड़ा खरीदने मंदिर के पास स्थित विश्वनाथ पेड़ा भंडार पहुंचे। तकरीबन 10 बजकर 20 मिनट के आसपास किसी ने उनकी जेब में रखा मोबाइल उड़ा लिया। इस मामले की जानकारी नगर थाना को दी गयी। पश्चिम बंगाल की सीएम के भाई के साथ हुए इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
मामला दर्ज होने के बाद नगर थाना के पुलिस अधिकारी संबंधित दुकान पहुंचे। पुलिसकर्मियों में दुकान में लगे सीसीटीवी की पड़ताल की। बताया जा रहा है कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। मोबाइल चोरी की घटना के बाद से नगर थाना पुलिस के अलावा अब बंगाल पुलिस भी सक्रिय हो गई है। बंगाल पुलिस मामले की जांच के लिए देवघर पहुंच चुकी है।