Johrlive Team
देवघर। देवघर जिला के कई थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। शनिवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दिया गया है। साइबर थाना में कार्यरत इंस्पेक्टर दयानंद आजाद को नगर थाना प्रभारी की नई जिम्मेदारी दी गयी है। जबकि विक्रम प्रताप सिंह को नगर थाना प्रभारी से हटाते हुए मंदिर थाना का प्रभारी बनाया गया है। वहीं मधुपुर थाना प्रभारी सत्येंद्र प्रसाद को सदर अंचल भेजा गया है। राजेन्द्र प्रसाद टुडू को पालाजोरी का थाना प्रभारी बनाया गया है। मनोज मलिक को मधुपुर थाना प्रभारी बनाया गया है। महिला थाना प्रभारी के पद पर कार्यरत विजय शंकर उपाध्याय को मधुपुर थाना भेजा गया है। वहीं, रुबी एडरीना मिंज को महिला थाना प्रभारी बनाया गया है। बहरहाल, दयानंद आजाद को अविलंब नगर थाना में योगदान कर सूचित करने का भी आदेश दिया गया है।