Joharlive Team
देवघर: उत्तर प्रदेश के उन्नाव लोकसभा से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। सांसद साक्षी महाराज का कहना है कि देश के मुसलमानों को दिया जाने वाला अल्पसंख्यक का दर्जा हटा देना चाहिए और केंद्र सरकार को इस बाबत कानून बनाना चाहिए।
साक्षी महाराज ने यह बयान शनिवार को अपने एक दिवसीय मधुपुर दौरे के दौरान दिया है। अल्पसंख्यक मुद्दे को फिर हवा देते हुए सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि मुसलमानों से अल्पसंख्यक होने का दर्जा अब हटना चाहिए। आजादी के बाद देश में मुसलमानों की संख्या दो करोड़ से बढ़कर 32 करोड़ हो गई है। देश का मुसलमान अब अल्पसंख्यक नहीं रहा। जनसंख्या कानून पर सांसद ने कहा कि जमीनें कम और आबादी बढ़ रही है। इसे ध्यान में रखते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून जल्द ही लागू किया जा सकता है।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने भारत में मुस्लिमों की जनसंख्या को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि देश में इस वक्त पाकिस्तान की आबादी से ज्यादा हिंदुस्तान में मुसलमानों की जनंसख्या है। क्योंकि जहां पाकिस्तान की जनसंख्या 32 करोड़ है, वहीं सिर्फ हिंदुस्तान में मुसलमानों की जनसंख्या 20 करोड़ पहुंच गई है जो चिंता का विषय है और वो अपनी सरकार से तत्काल अल्पसंख्यक का दर्जा समाप्त करने की मांग करते हैं।