देवघर। मधुपुर आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने गुरुवार को शहर के डालमिया धर्मशाला के पास लॉर्ड सिंहा रोड किनारे चाय पी रहे चार लोगों को रौंद दिया, जिसमें तिलैयाटांड़ निवासी 50 वर्षीय मोहम्मद सिराज साईं की मौत हो गई।
तीन अन्य जख्मी कुम्हारटोली निवासी सीताराम तुरी, तिलैयाटांड़ निवासी मोहम्मद फखरुद्दीन साईं, नवी बक्स रोड निवासी मोहम्मद सज्जाद का इलाज स्थानीय नर्सिंग होम में चल रहा है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कार पर सवार एक महिला समेत चार लोग सारठ गोपीबांध में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर वापस गिरिडीह जिला के खरगडीहा, नेपुरा गांव लौट रहे थे।
डालमिया धर्मशाला के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे दुकान पर चाय पी रहे लोगों को रौंद दिया। धक्के में गंभीर रूप से जख्मी एक व्यक्ति सड़क किनारे आम बिक्री कर रहा था।
घटना के बाद काफी संख्या में वहां लोग जुट गए। लोग आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया।
मधुपुर नगर परिषद कार्यकारी अध्यक्ष मोहम्मद जियाउल हक टार्जन, पूर्व पार्षद मोहम्मद रिजवान सहित कई लोगों ने जख्मी को अस्पताल पहुंचाया। घटना में गंभीर रूप से जख्मी तिलैयाटांड़ मोहल्ला निवासी मोहम्मद सिराज साईं को दुर्गापुर ले जाया जा रहा था। उसकी रास्ते में मौत हो गई।
बताया जाता है सिराज साई अपनी बेटी को अस्पताल में भर्ती कर चाय दुकान के पास चाय पी रहा था। इसी क्रम में अनियंत्रित कार ने उसे रौंद दिया।
तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी लोगों को स्थानीय निजी नर्सिंग होम में इलाज कराया जा रहा है। कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस संबंध में पुलिस ने एक मामला दर्ज किया है।
मृतक के शव का पंचनामा कर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम में भेजा है। कार में सवार लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।