देवघर। साइबर थाना की पुलिस ने ऑस्ट्रेलिया के नागरिक से ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में रह रहे भारतीय मूल के नागरिक से क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 82 लाख की ठगी के मामले में इन दोनों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त जानकारी सोमवार को साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने दी। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबोर्न में रह रहे भारतीय मूल के नागरिक शाजी जॉन से क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 82 लाख रुपये की ठगी की शिकायत के बाद यह कार्यवाई की गई है।

साइबर पुलिस ने इस मामले में देवघर के नगर थाना क्षेत्र के विलियम्स टाउन मोहल्ले में रहने वाले 41 वर्षीय राजीव रंजन कुमार और 30 वर्षीय दिग्विजय सरकार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 6 मोबाइल, 10 सिम कार्ड, 22 एटीएम कार्ड, 2 क्रेडिट कार्ड, 1 पासबुक, 4 चेक बुक, 3 लैपटॉप, 1 कैंसिल चेक और 1 अमेरिकन डॉलर भी बरामद किया है। साइबर डीएसपी ने बताया था कि ऑस्ट्रेलियन नागरिक ने देवघर के साइबर पुलिस से ई मेल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी।

पुलिस ने शिकायत मिलने के 24 घण्टे के अंदर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साइबर डीएसपी ने इस बात की भी जानकारी दी कि आरोपियों द्वारा कंपनी बनाकर क्रिप्टोकरेंसी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर भारी भरकम रकम वापसी का लालच देकर ठगी की इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

Share.
Exit mobile version