Joharlive Team
रांची/देवघर : बैद्यनाथधाम-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन का बड़ा हादसा होने से टल गया। ट्रेन का इंजन सुरक्षा दीवार को तोड़ते हुए सड़क तक पहुंच गयी। हालांकि, इस घटना में कई सवार यात्री को चोटें भी आयी है। घटना शुक्रवार सुबह की है। पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। रेलवे अधिकारी अपने-अपने केबिंन से निकल कर मौके पर पहुंच गए। जबकि, ड्राइवर एके शर्मा और गार्ड मोहम्मद सलाउद्दीन ने बताया कि घटना के वक्त सवारी गांड़ी लगभग 10 से 15 किलोमीटर की गति से थी। ब्रेक लगाने की काफी कोशिश की गई मगर ब्रेक नहीं लगने के कारण यह घटना घटी।
जानकारी के अनुसार, 63154 पैसेंजर ट्रेन बैधनाथधाम स्टेशन से सुबह 9:33 में खुली और 9:50 में जसीडीह स्टेशन पर पहुंची, मगर ठहराव पर ब्रेक नहीं लगने के कारण ट्रेन का अगला हिस्सा सुरक्षा दीवार को तोड़ते हुए 15 फीट बाहर निकल गया। ट्रेन में लगभग 70 यात्री सवार थे। इसके बाद स्टेशन के अधिकारियों ने घटना की जानकारी मंडल के डीआरएम सुमित सरकार को दी। सूचना पाते ही पदाधिकारी ने एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन को आसनसोल से रवाना कर दिया। डीआरएम ने एक जांच टीम को दुर्घटना का कारण पता लगाने का निर्देश दिया है। टीम में सीनियर डीएसओ, सीनियर डीएसई, सीनियर डीईएन ने दुर्घटना के कारणों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली।