देवघर: झारखंड सरकार में मंत्री और मधुपुर के झामुमो विधायक हफीजुल हसन ने अजीबोगरीब बयान दिया है। मंत्री ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को जीते जी श्रद्धांजलि दे दी। सोशल मीडिया पर मंत्री का यह बयान वायरल हो रहा है।
ज्ञात हो कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह इन दिनों बीमार हैं और उनका इलाज चल रहा है। मंत्री हफीजुल ने यह बयान एक पब्लिक मीटिंग के दौरान दिया। ऐसे में जिम्मेदारी के पद पर बैठे मंत्री के इस बयान के बाद उनकी किरकिरी हो रही है।