Joharlive Team
रांची/देवघर। देवघर पुलिस ने अभियान चलाकर दस साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यूपीआई और ई- वैलेट्स के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले साइबर अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है। देवघर पुलिस ने दस साइबर अपराधियों को जिले के विभिन्न क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में गिरीश मंडल, सुजीत मंडल, अमर कुमार मंडल, रामजी कुमार मंडल, बाबूमनी मंडल सभी ग्राम-जगगडीह, पीएस-करौं और पांच मुरलीपहाड़ी निवासी रब्बानी अंसारी, तबरक अंसारी, सरफराज अंसारी, जयनुद्दीन अंसारी तथा ताहिर अंसारी शामिल है। इनके पास से 28 मोबाइल फोन, 19 एटीएम, छह पासबुक और चेक, एक स्कॉर्पियो, दो बाइक और डेढ़ लाख रुपए बरामद किए गए हैं। देवघर एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को बताया कि साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। सभी अपराधियों से पूछताछ की जा रही है और उनके द्वारा बताए गए स्थानों पर छापेमारी जारी है।