देवघर: बिहार के निलंबित आइपीएस अधिकारी राकेश कुमार दुबे के पास करोड़ो रूपये की संपत्ति मिली है। गुरुवार सुबह राकेश दुबे के पैतृक आवास समेत कई ठिकाने पर इकोनामिक ऑफेंस यूनिट की टीम की छापेमारी के दौरान कई तरह के दस्तावेज इओयू के हाथ लगे हैं। इसके बाद इओयू की टीम देवघर के कोर्ट कैम्पस पहुंची। टीम का नेतृत्व कर रहे डीएसपी ने कचहरी के एक नोटरी पब्लिक और स्टाम्प वैंडर से इस संबंध में जानकारी ली। बताया जा रहा है कि प्राथमिक जांच में करीब दो करोड़ 55 लाख 49 हजार 691 रुपये की आय से अधिक संपत्ति मिली है। राकेश दुबे पर अपनी पत्नी, स्वजनों, मित्रों व व्यावसायिक सहभागियों के जरिए काले धन को सफेद बनाने यानी मनी लांड्रिंग करने के भी प्रमाण मिले हैं।
बिल्डरों से साठ-गांठ कर कई राज्यों के आधा दर्जन से अधिक कंस्ट्रक्शन कंपनियों में अवैध तरीके से नकद राशि निवेश की गई है। इसके अलावा होटल, रेस्तरां, मैरेज हाल व भू-खंडों में भी करोड़ों रुपये निवेश किए गए हैं। अवैध तरीके से कमाए गए करोड़ों रुपये ब्याज पर भी लगाए गए हैं। ईओयू की टीम अभी इन सारी संपत्तियों का आकलन कर रही है। उनकी मां और बहन के नाम पर भी कई चल एवं अचल संपत्तियों की जानकारी मिली है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है। इसके बाद अवैध कमाई की राशि और बढ़ सकती है। हालांकि इस दौरान अधिकारियों ने मीडिया से किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की। लेकिन सूत्रों के अनुसार, इओयू टीम के अधिकारियों द्वारा सभी दस्तावेज को पटना ले जाया गया है। ज्ञात हो कि अवैध बालू खनन मामले को लेकर ईओयू की दो टीम गुरुवार की सुबह देवघर जिले जसीडीह स्थित एसपी के पैतृक गांव सिमरिया और सचिन रेसीडेंसी होटल में छापेमारी की थी। इसके अलावा राकेश दुबे के बिहार स्थित कई ठिकाने पर छापेमारी की गई है।
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की चुनावी जीत के बाद, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी…
गोड्डा: अदाणी अन्नपूर्णा कार्यक्रम के अंतर्गत 26 नवंबर को डुमरिया पंचायत भवन में वर्मी कम्पोस्ट…
चंडीगढ़: 26 नवंबर को चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां फेमस रैपर…
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…
This website uses cookies.