Joharlive Team
देवघर। उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी नैन्सी सहाय ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि विभिन्न बैंक के शाखा, ग्राहक सेवा केन्द्र से पैसे की निकासी या अन्य कार्य में कोरोना संक्रमण फैलने के मानकों के अनुसार सामाजिक दूरी का पालन अवश्य करें। साथ हीं स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए साफ-सफाई के साथ अपने चेहरे को मास्क, रूमाल, साफ कपड़े से पूरी तरह से ढककर ही बाहर निकलें।
इसके अलावे उपायुक्त ने देवघर जिला अंतर्गत सभी शाखा प्रबंधक, ग्राहक सेवा केंद्र के संचालकों को आवश्यतानुसार शेड की व्यवस्था का निर्देश दिया। ताकि सामाजिक दूरी का अनुपालन सख्ती से हो सके। साथ ही उपायुक्त द्वारा एलडीएम को निदेशित किया गया है कि सभी बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सख्ती से सुनिश्चित करें। वहीं जिला पंचायत राज पदाधिकारी को अपने स्तर से सभी मुखिया को निर्देश देकर अपने क्षेत्रांतर्गत बैंकों, ग्राहक सेवा केंद्रों में कोविड -19 के मानकों के अनुसार सामाजिक दूरी का सख्ती से अनुपालन हेतु संबंधित गांव के 2-3 स्वयंसेवकों को लगाने को कहा है। वहीं बैंकों, ग्राहक सेवा केंद्रों में सामाजिक दूरी का सख्ती से अनुपालन कराए जाने के लिए उपायुक्त ने ड्राॅन कैमरे का उपयोग व आवश्यकतानुसार बैंकों, ग्राहक सेवा के केंद्रों पर 2 -2 गृहरक्षक या चैकीदार की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया, ताकि सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित हो सके।