Joharlive Team
- उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने किया सारवां प्रखण्ड के गमहरिया गांव का निरीक्षण
- प्रशासन के सहयोग के साथ लाॅक डाउन का पालन सख्ती से करें
देवघर। उपायुक्त नैन्सी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से प्रखण्ड कार्यालय, सारवां में बनाये जाने वाले नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी, सारवां एवं सभी संबंधित अधिकारियों के साथ कोरोना प्रभावित क्षेत्र के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी।
साथ हीं इस हेतु अपनायें जाने वाले विभिन्न सुरक्षात्मक उपाय व विधि व्यवस्था संधारण हेतु किये जाने वाले सभी कार्योंं की रूपरेखा तैयार करने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इसके अलावा कहा गया कि सील किये गए कोरोना प्रभावित क्षेत्र में होम डिलिवरी के माध्यम से सभी लोगों को आवश्यक सामग्री यथा- सब्जी, राशन, फल, दूध आदि वैसे जरूरी सामान जो जीवन निर्वाह हेतु अतिआवश्यक है, उसे यहां के लोगों को ससमय मुहैया कराया जाय एवं इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय कि किसी भी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन न हो।
तत्पश्चात उनके द्वारा संबंधित क्षेत्र में बने विभिन्न चेकपोस्टों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली गयी एवं कोरोना प्रभावित क्षेत्र गमहरिया गांव का निरीक्षण कर विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने प्रतिनियुक्त स्वास्थ्य विभाग की टीम, दण्डाधिकारियों, पुलिस कर्मियों को सर्तकता व सावधानी बरतने का आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।
इस दौरान उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक द्वारा गमहरियां गांव के साथ अन्य निकटवर्ती ईलाकों का निरीक्षण कर चल रहे राहत कार्याें का अवलोकन किया गया। साथ हीं अनावश्यक रूप से वाहन लेकर सड़कों पर घूमने वाले कई लोगों के उपर आवश्यक कार्रवाई भी की गयी। सुरक्षा के दृष्टिकोण से तीन किलोमीटर एरिया में आने वाले सारवां व मोहनपुर प्रखण्ड के कई गांवों को सील कर दिया गया है। साथ हीं चिहिन्त सभी गांवों में लगातार साफ-सफाई, ब्चीचिंग व सेनेटाजेशन का कार्य नगर निगम द्वारा किया जा रहा है।
लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग व प्रखण्ड स्तर की टीम लगातार माईकिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है, ताकि कोई भी ग्रामीण डरे नहीं, बल्कि सावधानी और सर्तकता के साथ कोरोना से मुकाबला करें। इसके अलावे सारवां व मोहनपुर प्रखण्ड के 11 पंचायत तथा 15 गांव के लिए क्यूआरटी टीम का गठन किया गया है, जो कि संक्रमण की संभावना के रोकथाम को लेकर आवश्यक व उचित कार्य करेगी।
- घर-घर पहुंचाया जायेगा भोजन व राशन
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय द्वारा जानकारी दी गयी कि ग्रामीणों की सुरक्षा व सुविधा हेतु हर छोटी से बड़ी चीजों का ध्यान रखा जा रहा है। गांव को पूरी तरह से सील किया गया है। ऐसे में किसी को भी भोजन या खाद्य सामग्री की किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। प्रशासन की टीम द्वारा घर-घर राशन पहुंचाया जायेगा। साथ हीं ग्रामीणों की सुविधा को देखते हुए निःशुल्क दाल-भात केन्द्र भी गांव के अंदर खोला गया है।
इसके अलावे निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों में रहने के साथ समाजिक दूरी का पालन अवश्क करें। अतिआवश्यक कार्य होने के पश्चात हीं अपने घरों से अपने चेहरे और नाक को अच्छे तरह से ढक कर निकलें।
इसके अलावे पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी गयी कि लोगों को घरों में रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। लाॅक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले या लापरवाही बरतने वाले लोगों को चिन्हित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। लोगों को पेनिक या भयभित होने की आवश्यकता नहीं है।
- ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय
निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त नैन्सी सहाय व पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी गयी कि गमहरिया गांव में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। ग्रामीणों द्वारा भी जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जा रहा है। इसके बावजूद जो लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे है, उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है।
- ग्रामीणों द्वारा स्वयं अपने गांव की बेरीकेडिंग की जा रही है
कोरोना संक्रमण मरीज मिलने के बाद गमहरिया गांव के साथ सारवां प्रखण्ड के विभिन्न गांवों के आस-पास के निवासी अपने क्षेत्रों में स्वयं बेरीकेडिंग लगाकर लोगों को आवाजाही करने से रोक रहे हैं। स्वयं बांस-बल्ली लेकर बैरीकेडिंग करने के साथ ग्रामीणों द्वारा लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है, ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति गांवों में प्रवेश न कर सके। ये पहल वाकई सराहनीय और सकारात्मक है।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे सिलिव सर्जन विजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर विशाल सागर, प्रशिक्षु आईएएस रवि आनंद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास चंद्र श्रीवास्तव, यातायात पुलिस उपाधीक्षक, संबंधित प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, सारवां एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थें।