रांची: विधानसभा चुनाव से पूर्व देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को हटाने का आदेश सरकार के पास पहुंच गया है. चुनाव आयोग ने यह आदेश दिया है. सरकार को लिखे पत्र में स्पष्ट है कि देवघर एसपी को चुनाव से संबंधित हरेक कार्य से मुक्त रखा जायेगा. वहीं, आयोग ने तीन लोगों के नाम का पैनल भी सरकार से मांगा है. हालांकि, अभी तक सरकार की ओर से तीन नामों का पैनल चुनाव आयोग को नहीं भेजा गया है.
मालूम हो कि अजीत पीटर डुंगडुंग को लोकसभा चुनाव के समय भी हटाया गया था. लोकसभा से संबंधित किसी भी कार्य मे उनका सहयोग नहीं लिया गया था. उस वक़्त भी भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर देवघर पद से हटाया गया था. इस मामले में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने चुनाव आयोग में शिकायत देवघर एसपी के खिलाफ किया था.