देवघर : जसीडीह थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में बुधवार की देर रात घर में सो रहे मां बेटे की अपराधियों ने हत्या कर दी. मृतक महिला की पहचान मीनी देवी के रूप में की गई है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी घर में आलमीरा तोड़कर उसमें रखे जेवर और रुपये लेकर फरार हो गए. आशंका जताई जा रही है कि लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
गुरुवार की सुबह लोगों की घटना की जानकारी हुई. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. मृतक के घरवालों का दावा है कि पैसों की लेन देन को लेकर आस पास के गांव के लोगों ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ें: जेजेएमपी नक्सलियों ने बम लगाकर घर उड़ाने का किया प्रयास, गांव में दहशत