Joharlive Team

देवघर । साइबर पुलिस ने साइबर अपराध से जुड़े मामले में सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस बाबत जानकारी देते हुए देवघर एसपी पीयुष पांडे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह जानकारी मिली है कि साइबर अपराधियों के द्वारा फोन पे के माध्यम से कैश बैक के नाम पर ठगी की जा रही है। जिसके बाद सारठ थाना क्षेत्र से सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में देवघर जिला के सारठ थाना क्षेत्र के अलुवारा निवासी चंदन कुमार दास, दुधवाजोरी निवासी उमेश महरा, नयाखरना निवासी निरंजन दास, अलुवारा निवासी रितेश कुमार दास, बस्की निवासी कुलदीप कुमार दास, चरकमारा निवासी विकास कुमार दास समेत बस्की निवासी प्रदीप दास का नाम शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 27 मोबाइल, 26 एटीएम, 8 सिम कार्ड, 15 पासबुक, 2 बायोमेट्रिक मशीन, 1 एटीएम क्लोनिंग मशीन, 33 ब्लेंक एटीएम, 1 लैपटॉप, 1-1 स्कूटी व बाइक समेत 45500 रुपया नकद बरामद किया गया है।

Share.
Exit mobile version