देवघर अनुमंडल के एसडीओ पद पर कार्यरत दिनेश यादव का तबादला कर दिया गया है। उन्हें देवघर जिला के मधुपुर अनुमंडल का एसडीओ बनाया गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने शुक्रवार की शाम नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, चक्रधरपुर के एसडीओ अभिजीत सिन्हा को देवघर का नया एसडीओ बनाया गया है। वहीं मधुपुर एसडीओ के पद पर कार्यरत सौरभ भुवानियां को गोड्डा जिला के महागामा अनुमंडल का एसडीओ बनाया गया है।