Joahrlive Team
देवघर। उपायुक्त नैन्सी सहाय ने कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस से बचाव हेतु किये गए लाॅक डाउन के वजह से मनुष्य से लेकर जानवरों तक को भोजन के लिए जूझना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए संथाल परगना चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा गौ-सेवा के तहत बेजुबान जानवरों को भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया गया है। इसके तहत इनके द्वारा सड़कों पर घुमने वाले गाय, बैल, सांढ़, आदि पशुओं को भोजन कराया जाएगा एवं शहर के बैधनाथपुर, बेलाबगान, बिलासी, ठाढ़ीदूलमपुर एवं बाबा मंदिर के आस-पास के चालीस स्थानों को चिन्हित किया गया है तथा प्रतिदिन इन स्थानों पर गाय, बैल, भैंस, बछड़ा आदि के लिए भोजन स्वरुप चोकर, नारा, कुट्टी आदि की आपूर्ति की जाएगी। साथ हीं पानी और साफ़ सफ़ाई से संबंधित अन्य व्यवस्थायें भी की जाएगी।
इसको लेकर उपायुक्त ने कहा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स का यह पहल सराहनीय है एवं विपदा की इस घड़ी में जिस प्रकार देवघरवासी एवं विभिन्न संस्थाएं आगे आकर बेजुबान जानवरों को भोजन कराने का कार्य कर रहे हैं, वह वास्तव में सराहनीय है।
तत्पश्चात उपायुक्त नैन्सी सहाय ने कहा कि बेजुवानों के प्रति प्रेम भाव हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। इनके प्रति सभी लोग संवेदनशीलता का जीवंत उदाहरण पेश करें।
साथ हीं उपायुक्त द्वारा सभी जिलावासियों से आग्रह किया गया कि गर्मी को देखते हुए लोग अपने घरों के छतों पर पंरिर्दो के लिए दाना और पानी की व्यवस्था जरूर करें एवं लॉक डाउन के दरम्यान बेजुबान जानवरों के सुविधा हेतु घर के आस-पास या दरवाजे के समीप भोजन या पीने के पाना की व्यवस्था कर अन्य लोगों को भी ऐसा करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हम सभी को कहीं न कहीं भोजन मिल जा रहा है पर बेजुबान भूखे रह जा रहे है। ऐसे में हमे इन बेजुबान जानवरो की मदद हेतु आगे आने की जरूरत है, ताकि इस विकट परिस्थितियों में हम उन्हें बचा सके।
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.