Joharlive Team
- चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल में आपके लिए हैं, ये हमें समझने की जरूरत
देवघर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय ने कल रात्रि सदर अस्पताल में हुए घटना पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया हैं। साथ ही सदर अस्पताल के साथ सभी अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल के तैनाती का निर्देश दिया है।
आप सभी की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते हुए तत्काल प्रभाव से सभी डॉक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी को भी रद्द किया गया है। इसके अलावा जो भी डॉक्टर छुट्टी पर हैं उन्हें ड्यूटी पर वापस आने का निर्देश पूर्व में ही दिया गया है। ऐसे में आप सभी अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए।
कोरोना से लड़ाई में चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस के जवानों और सफाईकर्मियों की भूमिका को प्रोत्साहित करें। हम सभी के इलाज के साथ डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ कोरोना मरीज के बेहद नजदीक रहकर उनका इलाज करते हैं, ऐसे में उनके संक्रमित होने का खतरा हमेशा बना रहा है।
हम सभी मास्क की कमी, गाउन की कमी, बेड की कमी, वेंटिलेटर की कमी – इन सब शिकायतों से भरा कई फेसबुक पोस्ट आप सबने अपने सोशल मीडिया एकाउंट में देखा होगा। लेकिन किसी डॉक्टर को ये कहते नहीं सुना होगा की हम मरीज़ो का इलाज नहीं करेंगे।
पैनिक में आकर जब हम घरों से निकल कर मास्क और सैनिटाइज़र ख़रीद रह थे, तब हममें से शायद ही किसी के जेहन में उन डॉक्टरों का ख्याल आया होगा, जो मुश्किल की इस घड़ी में इन चीज़ों की कमी के बावजूद इलाज में 24 घंटे जुटे हैं। ऐसे में आप सभी जिलावासियों से अपील है कि वर्तमान समय में बिना पैनिक हुए जिला प्रशासन का सहयोग करें।