Joharlive Team

देवघर। उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राजस्व एवं पेंशन से संबंधित विभिन्न विषयों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिले में अंचलवार कितने ग्राम प्रधान, मूल रैयत के पद  स्वीकृत है, स्वीकृत पद के विरुद्ध कितने कार्यरत है साथ ही कितने पद रिक्त है, की सूची सभी अंचलाधिकारी अपने क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों एवं मूल रैयतों के साथ बैठक कर जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निदेश दिया, ताकि जिला द्वारा राज्य को ग्राम प्रधान एवं मूल रैयतों के अंचलवाईज रिक्तियों की सूची उपलब्ध कराई जा सके। उपायुक्त ने पूर्व के बैठक में ग्राम प्रधानों को उपलब्ध कराए गए प्रधानी रसीद के संबंध में जानकारी ली कि किन-किन अंचलों से सूची आ चुकी है एवं जहां से अभी तक नही आ पाया है सभी को निदेश दिया कि जल्द-से-जल्द प्रधानी रसीद जमा कराए। बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में सभी अंचलाधिकारी पूर्व वित्तिय वर्ष के जमा प्रधानी रसीद को जांच करने के उपरांत कोषागार में जमा कराए।
इसके बलावे बैठक के दौरान उपायुक्त नैन्सी सहाय ने जमीनों के दाखिल-खारिज से संबंधित कार्यो की समीक्षा करते हुए नब्बे दिनों एवं तीस दिनों से अधिक दिनों से लंबित आवेदनों की जानकारी ली एवं सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया कि सभी आवेदनों को उचित कारणों के साथ ससमय समाधान करायें। साथ हीं वैसे आवेदन जिसमे कोई त्रुटि हो तो उनको भी उचित कारणों के साथ अस्वीकृत करे। इसके अलावे अवैध जमाबंदी के संबंध में उपायुक्त ने जानकारी दी कि सभी अंचलों में अवैध जमाबंदी के मामलों में सभी को नोटिस किया जा चुका है, सभी अंचलाधिकारी अभिलेख तैयार कर अनुमंडल कार्यालय में जमा कराए। उपायुक्त ने सभी अंचल के अंचलाधिकारी को निदेश दिया कि वैसे राजस्व निरीक्षक जिनकी प्रोन्नति पूर्व से बाकी है कि सूची उपलब्ध कराए जिला ताकि जिलां द्वारा उपरोक्त के प्रोन्नति हेतु अग्रेतर कार्यवाही की जा सके।

  • अंचल में पेंशन, पारिवारिक लाभ, एसीपी, एमएसीपी से संबंधित कार्यो को ना रखे लंबितः उपायुक्त

उपायुक्त ने जिले में विभिन्न योजनाओं के तहत पेंशन प्राप्त करने वाले योग्य पेंशनधारियों की सत्यापित सूची को जिला में संबंधित कार्यालय को उपलब्ध कराए जाने के कार्यो के अद्यतन स्थिति से अवगत हुई एवं निदेश दिया कि शहरी क्षेत्र में अंचलाधिकारी को एवं ग्रामीण स्तर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को नोडल बनाया गया है। अतः आप सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से योग्य पेंशनधारियों की सूची का सत्तापन करते हुए दिनांक- 24-03-2020 तक जिला में उपलब्ध कराए। उपायुक्त वैसे पेंशनधारी जिन्हें पूर्व में पेंशन मिलता था परंतु किसी कारणवश अभी वर्तमान में पेंशन नही मिल पा रहा है वैसे लाभुकों पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
उपायुक्त ने निःशुल्क एवं सशुल्क वाले भूमि हस्तांतरण तथा राजस्व संग्रहण के कार्यो से अवगत हुई एवं संबंधित अधिकारियों को राजस्व संग्रहण में वृद्धि हेतु उचित दिशा निर्देश दिया।
उपायुक्त ने बैठक के माध्यम से सभी अंचलाधिकारी को निदेशीत किया कि जनता दरबार मे प्रखण्ड एवं पंचयात स्तर पर जितने भी आवेदन आये है सभी का रिपोर्ट तैयार करे एवं उचित कारणों के साथ सभी का निष्पादन ससमय कराया जाय। उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारी को निदेशीत किया कि दिया कि बैठक में उपरोक्त के अलावे अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपर योगेंद्र साव, प्रशिक्षु आईएएस रवि आनंद, जिला भूमि सुधार उपसमाहर्ता उमाशंकर प्रसाद, एवं सभी अंचल के अंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Share.
Exit mobile version