देवघर : श्रावणी मेला को लेकर मधुपुर रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी जूलियन आनंद टोप्पो ने विभिन्न ट्रेनों में विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान न्यायिक दंडाधिकारी ने अप धनबाद- पटना इंटरसिटी व झाझा इएमयू समेत मधुपुर प्लेटफार्म में टिकट जांच अभियान चलाया। इस दौरन उन्होंने 50 से अधिक बेटिकट यात्रा करते लोगों को पकडा, जिनसे 10 हजार 400 रुपए जुर्माना वसूला गया।
मौके पर आनंद टोप्पो ने कहा कि श्रावणी मेला को लेकर लगातार मधुपुर व जसीडीह स्टेशन पर विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने यात्रियों को बिना टिकट सफर न करने की अपील की। मौके पर प्रभास कुमार, मी राजा समेत आरपीएफ व जीआरपी के जवान थे।