JoharLive Team

देवघर। उत्पाद विभाग की ओर से लगातार छापामारी कर अवैध शराब निर्माण और तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है। देवघर जिले के रास्ते अवैध शराब की खेप को बिहार में खपाया जाता है। इसका मुख्य मार्ग जसीडीह रेलवे के अलावा मोहनपुर प्रखंड के बिहार बॉर्डर से शराब का आवागमन होता है। इसी क्रम में उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक कांग्रेस कुमार ने गुप्त सूचना पर गुरुवार को कुंडा थाना अंतर्गत ठाढ़ी दुलुमपुर में अवैध शराब निर्माण की फैक्ट्री में छापामारी की। छापामारी में करीब 200 किलोग्राम जावा महुआ एवं 30 लीटर महुआ का शराब बरामद किया गया। मौके से शराब निर्माण करने वाले छोटू पासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अवर निरीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ठाढ़ी दुलमपुर में अवैध शराब फैक्ट्री चलाया जा रहा है। सूचना पर जब छापेमारी की गई तो देसी शराब और शराब बनाने वाले अपराधी को गिरफ्तार किया गया।

Share.
Exit mobile version