Joharlive Team
देवघर : पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार अपराधियों में लोचन मंडल,अशोक मंडल, राहुल कुमार मंडल, पिंटू मंडल और अविनाश मंडल शामिल है। इनके पास से 28 मोबाइल फोन, 15 अलग-अलग बैंकों के पास बुक, छह एटीएम और 25 हजार नगद रुपए बरामद किए गए है। एसपी नरेंद्र सिंह ने मंगलवार को बताया कि सभी शातिर साइबर अपराधी हैं। इनकी तलाश लंबे समय से पुलिस कर रही थी। एसपी ने बताया कि यूपीआई के जरिए, बैंक मैनेजर बनकर और एयरपोर्ट अथॉरिटी के मैनेजर बंद कर साइबर अपराधी लाखों रुपए की ठगी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 से अब तक देवघर जिले में 72 साइबर अपराध के मामले दर्ज हो चुके हैं। इनमें 139 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से 349 मोबाइल फोन, 485 सिम कार्ड, डेढ़ सौ एटीएम कार्ड ,58 पासबुक, 39 चेक बुक, दो एसबी आई कार्ड, 8 पेन कार्ड, नौ आधार कार्ड, तीन वोटर कार्ड, छह लैपटॉप,तीन मास्टर कार्ड, तीन घड़ी, चार मेमोरी कार्ड, 20 बाइक, पांच चार पहिया वाहन, 30 डोंगल ,तीन स्वाइप मशीन और छह लाख 38 हजार 36 रुपए नगद बरामद किए गए हैं।