JoharLive Team
रांची । देवघर पुलिस ने मोहनपुर और मधुपुर थाना क्षेत्र से छह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह लोग विशिंग कॉल्स कर धोखाधड़ी करते थे। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में राहुल कुमार उर्फ राजा, संतोष दास,पप्पू दास,रमेश दास, मुकुंद दास और नीरज दास हैं। इनके फोन से विशिंग कॉल और संदिग्ध यूपीआई पंजीकरण और लेनदेन का विवरण पाया गया है। इनके पास से 13 मोबाइल , पांच पासबुक, दो एटीएम कार्ड और एक लैपटॉप बरामद किया गया है। इन लोगों ने लाखों रुपये की साइबर ठगी की है।