Joharlive Team
देवघर । लाॅक डाउन के दरम्यान बाहर से आ रहे प्रवासी श्रमिकों व अन्य लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नैंसी सहाय के निर्देशानुसार एनडीआरएफ निरीक्षक ओपी गोस्वामी के नेतृत्व में एनडीआरएफ टीम द्वारा सभी बसो को सेनेटाइजेड करने का काम किया गया। इसको लेकर कुमैठा स्पोर्टस स्टेडियम व समाहरणालय परिसर में लगे सभी बसों को सेनेटाइजेड करने का काम किया गया।
इसके अलावे एनडीआरएफ के जवानों द्वारा बसों को सेनेटाइजेड करने के क्रम में वाहन चालकों को जागरूक करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन के साथ मास्क या साफ कपड़े से अपने चेहरे को ढके रखने के साथ लॉक डाउन के नियमों का पालन करने हेतु को प्रेरित किया गया।
इस दौरान एनडीआरएफ निरीक्षक ओपी गोस्वामी द्वारा जानकारी दी गई कि सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है, जो कि हमारी सुरक्षा के लिए किसी कवच से कम नहीं है, ताकि बाहर से आने वाले लोगों को पूर्ण रूप से सेनेटाइजेड बस के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा सके।