Joharlive Team
देवघर। जिले के कुशमिल में निर्माणाधीन पेजयल जलापूर्ति योजना स्थल का पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने निरीक्षण किया। मंत्री ने निर्माणाधीन पेजयल जलापूर्ति योजना को देख नाराजगी जाहीर की है। साथ उन्होंने पूर्व की सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि जहां कार्य सही चल रहे हैं, वहां की तारीफ करने में पीछे नहीं हटता, लेकिन यहां का कार्य संतोषजनक नहीं है। इसलिए इस कार्य में संलिप्त जितनी भी एजेंसी और अधिकारी होंगे उनपर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जलापूर्ति योजना के लिए विभाग समेत निर्माण एजेंसी को 6 महीने की मोहलत देते हुए चेतावनी दी है कि अगले 6 महीने के अंदर लाभुकों के घरों में पानी नहीं पहुंचा, तो कार्रवाई तय है।
कुशमिल गांव में जब मंत्री मिथिलेश ठाकुर कार्य स्थल पर पहुंचे तो वहां किसी भी तरह का कार्य नहीं हो रहा था, जबकि एजेंसी के कर्मी ने लंच आवर की बात कहकर पलड़ा झाड़ने की कोशिश की।