JoharLive Team

देवघर। जिले के स्वास्थ्य विभाग में अजीबोगरीब मामला गुरुवार को सामने आया है। मामला सरकार की ओर चलाई जा रही जननी सुरक्षा राशि से सम्बंधित है। बताया जा रहा है कि स्थानीय प्रखंड के रमल डीह गांव की रहने वाली पूजा कुमारी पति मुकेश मरीक ने 25 मई 19 को सहिया के माध्यम से सदर अस्पताल लेबर संख्या 3022 में एक बच्चे को जन्म दिया था।

उल्लेखनीय है कि जननी सुरक्षा के नियम के अनुसार प्रसव के बाद पेशेंट को सरकार की तरफ से 14 सौ रुपए दिये जाते हैं और सहिया को 200 रुपये लेकिन छह महीना बीत जाने के बाद भी न तो महिला को पैसा मिला और ना ही सहिया को।

मामले की जानकारी देते हुए सहिया के पति अरुण मांझी ने बताया कि अस्पताल का चक्कर लगाते-लगाते वह और पेशेंट के परिजन दोनों थक गए हैं लेकिन अभीतक सरकार द्वारा दी जाने वाली मदद की राशि हम लोगों को नहीं मिली है। जबकि शिशु कार्ड की जगह में कॉपर टी का कार्ड बनाकर हम लोगों को दे दिया गया है। अब चक्कर लगाते लगाते हम लोग थक गए हैं और स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों से विनती करते हैं कि महिला और सहिया को सरकार द्वारा दी जाने वाली जननी सुरक्षा प्रोत्साहन राशि अविलम्ब मुहैया करवाया जाए।

Share.
Exit mobile version