Joharlive Team
गोड्डा लोकसभा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने झारखंड के अधिकारियों पर उन्हें बदनाम करने, सरकारी तंत्र के दुरुपयोग करने, सांसद और उनके परिवार के सदस्यों को गलत केस में फंसाने और संसदीय कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है। सांसद ने इस मामले को लेकर लोकसभा अध्यक्ष को शिकायत की थी। जिसके बाद सांसद के आरोपों के मद्देनजर इस मामले को लोकसभा की प्रिविलेज कमिटी के समक्ष भेज दिया गया। प्रिविलेज कमिटी ने विगत 30 जुलाई को इस मामले की प्रारम्भिक जांच की। इसके बाद लोकसभा सचिवालय की तरफ से देवघर एसपी पीयूष पांडेय को आगामी 8 सितंबर को कमिटी के समक्ष पेश होने का आदेश दिया गया है। लोकसभा सचिवालय के एडिशनल डायरेक्टर सूर्य नारायण मिश्रा ने प्रिविलेज और इथिक्स ब्रांच की तरफ से इस बाबत पत्र जारी कर दिया गया है।
बहरहाल लोकसभा सचिवालय के इस पत्र की प्रतिलिपि झारखंड के मुख्य सचिव और गृह विभाग के प्रधान सचिव को भी भेज दी गयी है।