देवघर: रविवार को केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस व आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देवघर में सिटी गैस वितरण परियोजना के तहत इंडियन ऑयल के पीएनजी का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने पीएनजी और सीएनजी के लिए गोड्डा-दुमका क्षेत्र में गैस नेटवर्क का भी शिलान्यास किया. इसके लिए रविवार को एचपीसीएल ने वॉयरे बैंक्वेट हॉल सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रुप में सांसद निशिकांत दुबे उपस्थित रहे.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि एचपीसीएल का गैस नेटवर्क छह जिलों में फैला हुआ है. यह नेटवर्क 14 हजार 507 वर्ग किमी के विस्तार को कवर करता है. इससे 14 लाख से अधिक घर प्रभावित होते हैं. 1 हजार 750 करोड़ की लागत से इस परियोजना को शुरू किया जा रहा है. इससे गोड्डा, दुमका, पोडैयाहाट, शिकारीपाड़ा, जरमुंडी, महागामा, पथरगामा, जामताड़ा, मिहिजाम, पाकुड़, लिट्टीपाड़ा और साहिबगंज जैसे क्षेत्रों में नई जान फूंक देगी. साथ ही 370 किमी स्टील और पर्याप्त एमडीपीई से बनी मजबूत गैस नेटवर्क को घरों में पाइप गैस कनेक्शन को जोड़ा जाएगा. इसके लिए 100 सीएनजी स्टेशनों की स्थापना भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: अश्विन-कुलदीप के आगे नतमस्तक हुई इंग्लैंड, भारत के सामने 192 रन का लक्ष्य

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, 8 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

Share.
Exit mobile version