JoharLive Team

देवघर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कुमैठा स्पोर्ट्स स्टेडियम में सभी चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि कहा कि सभी आयोग की गाइड लाइन का पालन करें। किसी भी स्थिति में नियम के विरूद्ध कार्य न करें। शांतिपूर्ण व स्वच्छ मतदान कराना हम सभी का लक्ष्य है। यह तब सफल होगा जब सभी मिलकर काम करें।

रविवार को उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य के साथ देवघर विधानसभा क्षेत्र में पहली बार प्रयोग हो रहे बूथ एप्प से जुड़ी विस्तृत जानकारी पूर्व में आप सभी को प्रशिक्षण में दी गई है। ऐसे में आप सभी मतदान को सुचारू तरीके से संपन्न करवाने के लिए जरूरी है कि पोलिंग स्टेशन पर तैनात हर कर्मचारी इनके संचालन में पूरी तरह से प्रशिक्षण की बातों को याद रखे। उन्होंने कहा कि मतदान शुरू होने से एक घंटा पूर्व प्रत्येक बूथ पर बूथ लेवल एजेंट के समक्ष मॉक पोल करवाया जाएगा। उन्होंने सभी को ईवीएम व वीवीपैट मशीनों को सील करने, टेस्ट पोल, मॉक पोल, चुनाव सामग्री लेने, लिफाफे बंद करने तथा मतदान उपरांत सामग्री वापस जमा करवाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। सहाय ने सभी माइक्रो आब्जर्वर के कार्यो की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह एक संवैधानिक कार्य है जिसे बड़े ही ध्यानपूर्वक, सकारात्मक एवं सुधारात्मक दृष्टिकोण से सम्पन्न किया जाना है। माइक्रो आब्जर्वर को बताया गया कि उन्हें पीसीसीपी का नम्बर, वाहन ईंधन, नियुक्ति पत्र, 18 बिन्दु वाले प्रपत्र एवं अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई है। माइक्रो आब्जर्वर को यह सुनिश्चित कराना है कि अगर मतदान कार्य में कहीं कोई गलती ना हो। किसी भी तरह की आवश्यकता पड़ने पर वे संबंधित सहायक निर्वाची पदाधिकारी से सीधे सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावe उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियों की सुविधा के लिए सभी कलस्टरों व बूथों पर सभी मूलभूत सुविधाएं के साथ चिकित्सा की व्यवस्था भी उपलब्ध करा दी गई है। साथ ही महिला मतदान कर्मियों की सुविधा का भी पूरा ख्याल रखा गया है। मतदान के दिन सभी स्वास्थ्य उपकेंद्र नियमित रूप से खुले रहेंगे। सभी बूथों व कलस्टर व मतदान केंद्र के आसपास एंबुलेंस के साथ डॉक्टर की टीम भी उपलब्ध रहेगी।

उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर बनाये गए कंट्रोल रूम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रतिनुक्त किया गया है, जो समय-समय पर आप सभी को फोन कर चुनाव गतिविधियों की जानकारी लेंगे। उन्होंने चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया कि यहाँ से मशीनों को लेकर निकलने के बाद आप सभी रास्ते में बिना वजह के ना रुके। प्रयास करें कि गंतव्य स्थान पर पहुंचकर ही रुकें। उन्होंने चुनावी ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाने को लेकर आपसी सामंजस्य बिठा कर पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपना कार्य निभाना सुनिश्चित करने की बात कही। मौके पर पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त शैलेंद्र कुमार लाल, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण, अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर योगेन्द्र प्रसाद सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Share.
Exit mobile version