मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मेला का करेंगे उद्घाटन
देवघर : देवों की नगरी देवघर दुल्हन की तरह सजधज कर तैयार हो गया है। देवघर जिला प्रशासन दिन-रात एकजुट होकर दो माह के इस त्योहार को सफल बनाने में तैयार है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मेले का उदघाटन करेंगे। जिला प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर रखी है। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
कांवरियों के लिए बनवाया गया वाटर प्रूफ पंडाल
कांवरियों की सुविधा को देखते हुए पथ में गंगा मिट्टी बिछाया गया है। वहीं, आराम के लिए जगह-जगह पंडाल, सस्ते दर पर शुद्ध भोजन, बिजली और पानी की व्यवस्था की गई है। देवघर उपायुक्त दिन रात खुद से सारी व्यवस्था को देख रहे है। वहीं, पूजा के लिए मंदिर से लगने वाली कांवरियों की लंबी कतार में पड़ने वाले रास्ते में वाटर प्रूफ पंडाल बनवाया गया है। कांवरियों के मनोरंजन के लिए जगह-जगह पंडाल में भजन संध्या की भी व्यवस्था की गई है।
भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती
श्रावण मेले में लाखों-लाख कांवरियों का आगमन होता है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से देवघर जिला में भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है। राज्यभर के जिलों से पुलिस जवानों को देवघर डयूटी में भेजा गया है। सुरक्षा संभालने में 120 इंस्पेक्टर, 726 दारोगा-जमादार, 1080 सशस्त्र हवलदार और आरक्षी, लाठी हवलदार आरक्षी 6200, महिला लाठी बल 514, दो एसॉल्ट ग्रुप, दो बम निरोधक दस्ता, दो एटीएस टीम, दो श्वान दस्ता समेत अन्य बल शामिल है।