देवघर। बाबा मंदिर में शिवरात्रि के दिन कांग्रेस पार्टी की विधायक अंबा प्रसाद को मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने के मामले ने राजनीतिक गलियारे में तूफान मचा दिया है। बुधवार के दिन देवघर जिला कांग्रेस कमिटी ने इस मामले में गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे पर बड़ा आरोप लगाया है। जिला कांग्रेस कमिटी ने डीसी मंजुनाथ भजंत्री से मिलकर एक ज्ञापन भी सौंपा।
कांग्रेस की देवघर इकाई ने बाबा मंदिर में विधायक के साथ हुए दुर्व्यवहार मामले में सांसद निशिकांत दुबे और मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त के बीच मधुर संबंध है। इस घटना को सांसद के इशारे पर अंजाम देने का आरोप लगाते हुए अविलंब मंदिर प्रबंधक पर कार्यवाई की मांग की गयी है। कांग्रेस ने सांसद को दो साल पहले की घटना याद दिलाई जब निशिकांत दुबे के शिवरात्रि के दिन बाबा मंदिर में प्रवेश करने पर हंगामा मचा था।